Lab Report Online Appointment
135-6672600, 6672663 Phone numbers
Monday-Saturday 9:00AM - 3:00PM

SMIH Free Medical Camp at Paonta Sahib

एसजीआरआर विश्वविद्यालय एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर का 841 मरीजों ने उठाया लाभ

कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पांवटावासियों ने बढ़-चढ़कर की भागीदारी

ज्ञानचंद गोयल धर्मार्थ भवन, तारुवाला रोड में आयोजित हुआ विशाल शिविर

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून एवं रोटरी पांवटा साहिब के सौजन्य से ज्ञानचंद गोयल धर्मार्थ भवन, तारुवाला रोड, पांवटा साहिब में शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 841 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परामर्श दिया तथा रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।

शनिवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंशुल गोयल, प्रेसिडेंट, रोटरी पांवटा साहिब, शांति स्वरूप गुप्ता, सचिव, रोटरी पांवटा साहिब एवं डॉ. पंकज कुमार गर्ग, वरिष्ठ कैंसर सर्जन, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि अंशुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक सशक्त और विश्वसनीय संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने अस्पताल के माननीय चेयरमैन पूज्य श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में यह संस्थान निरंतर समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचा रहा है। उन्होंने भविष्य में भी पांवटा साहिब एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।

शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, बशर्ते इसकी समय पर पहचान और उचित उपचार किया जाए। उन्होंने बताया कि आज के समय में बदलती जीवनशैली, तंबाकू एवं नशे का सेवन, असंतुलित खान-पान, शारीरिक निष्क्रियता तथा मानसिक तनाव कैंसर के प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं।

डॉ. गर्ग ने जोर देते हुए कहा कि प्रारंभिक लक्षणों जैसे लंबे समय तक घाव न भरना, शरीर में असामान्य गांठ, अचानक वजन कम होना, लगातार खांसी या खून आना जैसे संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, तंबाकू से दूरी एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय बताया।

शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी कॉल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ. आयुष्मा पुरी, मेडिसिन विभाग से डॉ. तरनदीप सिंह, सर्जरी विभाग से डॉ. उपमन्यु जोशी, शिशु रोग विभाग से डॉ. ऋषभ यादव, नेत्र रोग विभाग से डॉ. तन्वी भट्ट, त्वचा एवं यौन रोग विभाग से डॉ. चितांबरा जोशी, फिजियोथेरेपी विभाग से डॉ. आयुषी वर्मा, मनोरोग विभाग से डॉ. विदुषी मक्कड़, हड्डी रोग विभाग से डॉ. विशाल तथा नाक-कान-गला रोग विभाग से डॉ. इन्द्रा आर्य ने मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल गर्ग, रवि दीप सिंह, प्रशांत आर्य, सुमेद वर्मा, शांति गुप्ता, डॉ. एन.पी.एस. नारंग, नरेंद्र सहोटा, अरविंद मारवा, राखी डंग, डॉ. प्रवेश सबलोक, रक्षित अग्रवाल, हरिशंकर गौड़, जनसंपर्क अधिकारी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल तथा अमित चंद्रा, कोऑर्डिनेटर, ब्लड बैंक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का विशेष सहयोग रहा।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. जांच, ब्लड शुगर जांच एवं ब्लड प्रेशर जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।